आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतू जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का होगा आयोजन
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतु 12 वर्ष से कम आयु के बालक / बालिकाओं की जिमनास्टिक एवं तैराकी एवं शेष खेलों में 15 वर्ष तक आयु के बालक-बालिका भाग ले सकेंगे, प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु दिनांक 01 अप्रैल, 2025 को निर्धारित खेलों में 12 वर्ष व 15 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये। आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतु इंच्छुक अभ्यर्थी को खेल साथी पोर्टल पर लागिन कर आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्ण रूप से आवेदन पत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित शुल्क को बैंक/कोषागार में जमा किया जायेगा।
जिमनास्टिक व तैराकी खेल में बालक वर्ग (12 वर्ष) के लिये जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 20 फरवरी 2025 व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 27 फरवरी 2025 को आयोजित किया जायेगा। जिमनास्टिक व तैराकी खेल में बालिका वर्ग (12 वर्ष) के लिये जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 22 फरवरी 2025 व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 01 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा। क्रिकेट खेल में बालक वर्ग (15 वर्ष) के लिये जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 21 फरवरी 2025 व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 28 फरवरी 2025 को आयोजित किया जायेगा। कुश्ती, हॉकी, वालीवाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस खेल में बालक वर्ग (15 वर्ष) के लिये जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 20 फरवरी 2025 व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 27 फरवरी 2025 को आयोजित किया जायेगा। कुश्ती, हॉकी, वालीवाल, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस खेल मे बालिका वर्ग (15 वर्ष) के लिये जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 22 फरवरी 2025 व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 01 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा।कबड्डी, बास्टेबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडो, हैण्डबाल खेल में बालक वर्ग (15 वर्ष) के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 24 फरवरी 2025 व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 02 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा। कबड्डी, बास्टेबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैण्डबाल खेल में बालिका वर्ग (15 वर्ष) के लिए जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 25 फरवरी 2025 व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन 03 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण-पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं बिना आयु प्रमाण-पत्र के किसी भी बालक/बालिकाओं को चयन ट्रायल्स में सम्मिलित नही किया जायेगा। आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को खेल साथी पोर्टल पर लागिन कर आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्ण रूप से आवेदन पत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित शुल्क को बैंक/कोषागार में जमा किया जायेगा। वालीवाल एवं बास्केटबाल में बालक की लम्बाई 175 सेमी0 तथा बालिका की लम्बाई 160 सेमी0 होनी चाहिये। इच्छुक अभ्यर्थी आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतू आयोजित होने वाले जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल के बारे मे क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ