फंदे से लटका मिला एक युवक का शव
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-लगभग 21 वर्षीय एक युवक का शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई।मौक़े पर भारी भीड़ जमा हो गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाही शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के गाँव सम्भलहेड़ी निवासी लगभग 21 वर्षीय छात्र निर्भयपाल उर्फ रघु पुत्र ऋषिपाल का शव फंदे से लटका मिलने से गाँव में सनसनी फैल गई।शव मिलने की खबर गाँव में थोड़ी देर में ही फैल गई और मौक़े पर भारी भीड़ जमा हो गई।सूचना पर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे और घटनास्थल का मौक़ा मुआयना किया।फोरेंसिक विभाग की टीम भी मौक़े पर पहुँची और बारीकी से घटनास्थल की जाँच की।आवश्यक कार्रवाही के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मिलनसार व बहुत अच्छे स्वभाव का लड़का था।रघु का भाई कपिल पुलिस विभाग में कार्यरत है।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सम्भलहेड़ी में फंदे से लटके शव की जानकारी मिली थी।पुलिस टीम ने मौक़े पर पहुँच निरीक्षण किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।पुलिस आवश्यक जाँच कर रही है मामले के सभी पहलुओं पर ध्यान रखते हुए आगे की जाँच और कार्रवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ