Ticker

6/recent/ticker-posts

बी.एल.ओ. को उत्कृष्ट कार्य के लिए छठी बार किया गया सम्मानित

बी.एल.ओ. को उत्कृष्ट कार्य के लिए छठी बार किया गया सम्मानित 

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड़-तहसील परिसर में आयोजित एक समारोह में बी.एल.ओ. को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए छठी बार सम्मानित किया गया।

तहसील परिसर में हुए कार्यक्रम के दौरान नकुड़ तहसीलदार जसमेन्द्र सिंह ने बूथ लेवल ऑफिसर राजेश जैन को सम्मानित कर उनकी मेहनत व समर्पण तथा योगदान की दिल से सराहना की। तहसीलदार ने कहा कि बीएलओ राजेश जैन ने मतदाता जागरूकता व चुनाव प्रक्रिया को सरल तथा सटीक तरीके से समझाने में जो योगदान दिया है, वह काबिले तारीफ है। उनकी कड़ी मेहनत से नगर में मतदाता पंजीकरण में जबरदस्त वृद्धि हुई है। लोग मतदान के महत्व को समझने में सफल हुए हैं। कहा कि राजेश जैन ने अपनी सक्रियता से चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके निरंतर प्रयासों और समर्पण ने न केवल नकुड़ क्षेत्र को ही बल्कि पूरे जिले को एक बेहतरीन उदाहरण दिया है। कार्यक्रम में गोपाल कश्यप, सोनिया नयागांव, जगपाल चिलकाना, देशराज सरसावा, वंदना तथा अवनीश नकुड़ को भी सम्मानित किया गया।  सम्मान समारोह में राजेश जैन ने आगामी चुनावों में  पूरी ईमानदारी व जिम्मेदारी से अपनी सेवाएं देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य हमेशा जनता को सही जानकारी देना तथा चुनाव के प्रति  जागरूकता बढ़ाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्पिक मैके के द्वारा कार्यक्रम में पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज़ जी ने दी प्रस्तुति