क्रिकेटर भुवनेश कुमार अचानक परिवार सहित पहुंचे नागल-देहरादून-दिल्ली रोड स्थित मशहूर रेस्टोरेंट अरोमा
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-देहरादून जाते हुए प्रसिद्ध क्रिकेटर भुवनेश कुमार अचानक परिवार सहित मशहूर रेस्टोरेंट अरोमा पहुंच गए।
क्रिकेटर भुवनेश कुमार साथ उनकी माताजी,पत्नी और बच्चे साथ थे।मास्क लगाए हुए भुवनेश कुमार को स्टाफ ने पहचान लिया और उनको जब पूछा कि आप ही भुवनेश कुमार है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए "हा" कहा।रेस्टोरेंट स्टाफ ने उनके साथ सेल्फी ली और उन्होंने परिवार सहित कॉफी का आनंद लिया।
0 टिप्पणियाँ