क़ुरआन अमन और मुहब्बत का पैग़ाम देता है-हज़रत मौलाना आक़िल क़ासमी
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-हज़रत मौलाना आक़िल क़ासमी ने कहा कि कुरआन अल्लाह की वो पाक किताब है जिसने ज़िंदगी को सही तरीक़े से गुज़ारने का और सभी के हक़ अदा करने की तालीम दी है।
क्षेत्र के गाँव चर्रोह स्थित मशहूर मदरसा जामिया दावतुल हक़ मुइनिया में आयोजित दीनी इज्तिमा में क़ुरआन हिफ़्ज़ करने वाले 13 वर्षीय मुहम्मद उस्मान व 14 वर्षीय मुहम्मद साईम की दस्तार बंदी की गई।जमीयत उलेमा ए हिन्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हज़रत मौलाना आक़िल क़ासमी ने कहा कि क़ुरआन अल्लाह की पाक किताब है।क़ुरआन अमन और मुहब्बत का पैग़ाम देता है।उन्होंने कहा कि अल्लाह हक़ ये है कि उसके साथ किसी को शरीक न किया जाए।नमाज़ रोज़ा हज अल्लाह के हक़ हैं।किसी को भी किसी पर भी किसी भी तरह का ज़ुल्म नहीं करना चाहिए।हज़रत मौलाना डॉ अब्दुल मालिक मुगीसी व दारुल उलूम देवबंद से आए हज़रत मौलाना तौकीर क़ासमी ने कहा कि हमारा अख़लाक़ ऐसा होना चाहिए कि हमारी वजह से किसी को कोई तकलीफ़ न पहुँचे।एकता और मुहब्बत का पैग़ाम देना चाहिए।गुनाहों से तौबा करते हुए मुल्क और समाज के भले के लिए काम करना चाहिए।हज़रत मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी व हज़रत मौलाना मुकर्रम हुसैन ने कहा कि मदरसे इस्लाम के मजबूत क़िले हैं।जो इल्म की रोशनी बांटते हैं।हमें बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दिलानी चाहिए क्योंकि दोनों ही ज़रूरी हैं।सदारत हज़रत सूफी शमशाद व संचालन मौलाना वसीम क़ासमी ने किया। मदरसा प्रबंधक हज़रत मौलाना शमशीर क़ासमी ने मदरसे का रिपोर्ट कार्ड पेश किया।हज़रत मुहम्मद सादिक़ साहब ने मुल्क व दुनिया भर में अमनो अमान की दुआ कराई।इस दौरान मौलाना अरशद,मौलाना आसिफ़ नदवी,मौलाना सोबान,नासिक नजमी,मौलाना सरफ़राज़ मज़ाहिरी, कारी मुर्तजा,अबूबकर चौधरी, चौधरी हैदर पँवार,आस मोहम्मद सैफ़ी,नफ़ीस सैफ़ी,तय्यब एड0,अकरम राय,अहसान मलिक, हाजी अरशद,मुस्तफ़ा,जियाउद्दीन, कारी शौक़ीन, मौलाना हुसैन,कारी असजद,इकराम प्रधान, हाजी यासीन प्रधान, ज़ाकिर,गय्यूर, नईम,क़य्यूम,हाफ़िज़ दिलशाद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ