Ticker

6/recent/ticker-posts

आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र सभासदों ने विशेष व्यवस्था के लिए ईओ व चेयरपर्सन प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा

 आगामी त्यौहारों के मद्देनज़र सभासदों ने विशेष व्यवस्था के लिए ईओ व चेयरपर्सन प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-नगर पंचायत के सभासदों ने अधिशासी अधिकारी व चेयरपर्सन प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंप कर त्यौहारों के अवसर पर सफाई,चूना, जलापूर्ति, व बिजली की विशेष व्यवस्था कराए जाने की माँग की है।

नगर पंचायत बोर्ड के सभासद नफ़ीस सैफ़ी,नदीम अहमद,रहमान इदरीसी,सभासद प्रतिनिधि आफ़ताब मलिक ने अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चेयरपर्सन प्रतिनिधि,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप बालियान को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि अगले कुछ दिनों में गुरु रविदास जी महाराज की जयंती,शबे बरात व उसके बाद रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है।इस दौरान विशेष सफाई कराई जाए,धर्मस्थलों के आसपास चुना छिड़काव कराया जाए,रमज़ान में रात्रि 3 बजे से 5 बजे तक व शाम 4 बजे से 7 बजे तक जलापूर्ति व नगर पंचायत की लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।सभासदों ने कहा कि  हम सभी को मिलकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करनी है और सभी धर्मों वर्गों के लिए सभी त्यौहारों पर ऐसी ही व्यवस्था कराई जाए।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने कहा कि नगर की जनता को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।इस वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र कुमार, रोहित चौहान, नफ़ीस सिद्दीक़ी व अन्य सभासद मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीअत उलमा-ए-हिंद का नया सदस्यता ऐप लॉन्च,