सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई संत रविदास जयंती
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सपा कार्यकर्ता में संत रविदास जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई और संत रविदास महाराज के आदर्श और सिद्धांतों पर चलते हुए समाज में एक रूपकता और समरसता का माहौल स्थापित करने का संकल्प लिया।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज अंबाला रोड स्थित जिला कार्यालय पर संत रविदास जयंती समारोह एवं गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित करो उन्हें नमन किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी संतो और महापुरुषों का पूर्ण सम्मान करती है और उसे श्रृंखला में संत रविदास जयंती मनाई गई है उन्होंने कहा कि संत रविदास ऐसे महापुरुष हुए जिन्होंने समाज क छोटे बड़े ऊँच - नीच के भेदभाव को समाप्त कर एक रूप में एक साथ रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा संत रविदास महाराज ने हमें जो आदर्श सिद्धांत दिए हैं हमें उनका अनुपालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि समाज में मानवी दृष्टिकोण को बनाते हुए हमें सभी वर्गों को एकजुट कर चलना चाहिए।पूर्व जिला पंचायत सदस्य चौधरी सलीम अख्तर एवं पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा ने कहा कि संत रविदास महाराज ने कहा था कि हमेशा आदमी को अपना मन साफ रखना चाहिए मन में किसी प्रकार द्वेष नहीं रखना चाहिए इसी सिद्धांत को अपनाते हुए समाज में सभी वर्गों को सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि सपा सदैव ही दलित पिछड़ों अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलती है और पार्टी की विचारधारा यही है कि समाज में समरसता का महल स्थापित हो सके।सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी एवं एससी एसटीके राष्ट्रीय महासचिव कर्म सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव की विचारधारा पूरी तरह से समाज को एक करने की है पीडीए गठबन्धन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं ताकि पिछड़े दलित अल्पसंख्यक एक मंच पर आ सके। और यह गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में काफी सार्थक साबित हुआ और अब 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी निश्चित रूप से गठबंधन कामयाब होगा। जिसके बल पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।इस मौके पर शाहिद मंसूरी सनी शेखर कुमार सोनू वेदपाल पटनी शहजाद माजरा जिंदा हसन आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ