Ticker

6/recent/ticker-posts

सीखने के लिए उम्र की कोई सीमा नही होती।जब भी जहाँ भी ज्ञान मिले हासिल कर लेना चाहिए-प्रोफेसर डॉ आदित्य कुमार

सीखने के लिए उम्र की कोई सीमा नही होती।जब भी जहाँ भी ज्ञान मिले हासिल कर लेना चाहिए-प्रोफेसर डॉ आदित्य कुमार

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-एशिया सेंटर ऑफ एक्सलैन्स के प्रोफ़ेसर डॉ आदित्य कुमार ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।जब भी जहाँ भी ज्ञान मिले हासिल कर लेना चाहिए।

विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में एशिया सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस,आचार्य यूनिवर्सिटी बैंगलौर से आए प्रोफेसर डॉ आदित्य कुमार का भव्य स्वागत किया गया।आरएसी की प्रेज़िडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने अथिति का परिचय कराते हुए बताया कि डॉ आदित्य कुमार 10 भाषाओं के एक्सपर्ट हैं।संस्थान के छात्र छात्राओं को अध्ययन के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी ज्ञानवर्धक जानकारी देते हैं।संस्था के पूर्व चेयरमैन बीके गोस्वामी ने भी समय समय पर देश विदेश से महान हस्तियों को लेकर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कराया है।प्रोफेसर डॉ आदित्य कुमार ने कहा कि सीखने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती।जब भी जहाँ भी ज्ञान मिले हासिल कर लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि वे इस समय 7 देशों से जुड़े हुए हैं।उन्होंने छात्र छात्राओं को जापानी भाषा के बारे में विस्तार से बताया और जापानी भाषा के कुछ शब्द भी सिखाए।डॉ आदित्य कुमार ने कहा कि बच्चों को विदेशी भाषाओं पर भी ध्यान देना चाहिए ताकि विदेश में अवसर मिलने पर सफलता पूर्वक कार्य किया जा सके।इस दौरान सनीश वीएम,वीनू शर्मा, सुधा पँवार,परिणीता अग्रवाल सहित समस्त स्टाफ़ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मां गंगा की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने संगम तट पर प्रारंभ किया स्वच्छता अभियान