Ticker

6/recent/ticker-posts

संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चलाया जनजागरूकता अभियान

 संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा चलाया जनजागरूकता अभियान  

रिपोर्ट धर्मेन्द्र अनमोल/अमान उल्ला खान

सरसावा-सहारनपुर-मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच सरसावा में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया 

जन जागरूकता रैली का शुभारंभ हरी झंडी हिलाकर ब्राच संयोजक श्री धीर सिंह निरंकारी जी एवं ब्रांच मुखी श्री विश्वास कुमार जी ने सयुंक्त रूप से संत निरंकारी सत्संग भवन अम्बाला रोड़ टाउन ब्रांच सरसावा में रक्तदान शिविर का जन जागरूकता रैली अभियान चलाया ब्रांच संयोजक धीर सिंह ने बताया की रैली का मुख्य उद्देश्य है की लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूकता करना जिसमे निरंकारी सेवादल के  सदस्यों ने यह अभियान टाउन, सरसावा, सेदपुरा, बलवंतपुर, गोविंदपुर, सलेमपुर, इबाहिमी, सुकखेड़ी, शहजहापुर, असदपुर, झरौली, बहलौलपुर आदि गाँव में जनजागरूकता रैली निकली गईं सहायक मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र अनमोल ने कहा की संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।इस अवसर पर रामनाथ निरंकारी, सचिन, रवीश, अंकित, त्रिभुन, मोहन लाल, विशाल, कविता, बविता आदि मौजूद रहें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

विद्यालय प्रबंध समिति के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन