Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना कुतुबशेर प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चंद ही घंटो मे किया,वृद्ध महिला हत्याकांड एवम लूट का खुलासा

थाना कुतुबशेर प्रभारी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से चंद ही घंटो मे किया,वृद्ध महिला हत्याकांड एवम लूट का खुलासा

रिपोर्ट अमान उल्ला . खान

सहारनपुर-खुर्जा मिल स्थित वाल्मीकि बस्ती मे‌ एक वृद्ध महिला की 17 फरवरी की रात हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हुआ हत्याभियुक्त को इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ दबनी कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया।जिसके पास से पुलिस ने लूटे हुए सोने चांदी के जेवरात,नकदी एवम आलाकत्ल डंडा भी बरामद कर लिया है।

पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि 18 फरवरी 2025 को अम्बाला रोड, वाल्मीकि बस्ती स्थित खुर्जा मिल‌ निवासी अरूण कुमार ने थाना कुतुबशेर में एक तहरीर देते हुए यही के निवासी अंकुश पर उसकी दादी सोमी देवी की हत्या एवम जेवरात व नकदी लूटने का आरोप लगाया।इंस्पेक्टर एचएनसिंह ने बिना कुछ देरी किए 2 पुलिस टीमों का गठन कर हत्यारे‌ की तलाश में लगा दी तथा स्वम भी एक बड़ी पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान में जुट गए। कल रात अम्बाला रोड पर चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह को जैसे ही हत्याभियुक्त के दबनी कब्रिस्तान में छुपे होने की सूचना मिली,तो वह भी अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक धीरज सिंह, राजीव कुमार,यमुना प्रशाद,हेड कांस्टेबल सचिन,अंकुश‌ गौदारा,मुकेश कुमार,नरेश कुमार,अरूण कुमार,अनूप कुमार,,कांस्टेबल जयदीप एवम विक्रांत के साथ उस और ही भागे जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम दबनी कब्रिस्तान पंहुची,तो हत्यारा पुलिस टीम को अपनी और आते देख भाग खड़ा हुआ,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इसका पीछा करते हुए दबनी कब्रिस्तान के पास इस हत्यारे अंकुश पुत्र सुशील निवासी खुर्जा मिल, अम्बाला रोड वाल्मीकि बस्ती की घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया।जिसके पास से लूटे हुए सोने/चांदी के जेवर,46,337 रूपए नकद एवम आलाकत्ल डंडा भी बरामद कर लिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

खान आलमपुरा की मस्जिद में कुरान पाक पूरा करने वाले बच्चों की हुई दस्तारबंदी