चोरों ने अपने ही घर के सामने खड़ी बाइक की चोरी
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-रणखंड़ी गांव में दो चोरों ने अपने ही घर के सामने से एक मेहमान की बाइक चोरी कर ली। मेहमान चोरों के घर के सामने चल रहे शादी समारोह में शामिल होने आया था। कोतवाली पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।
रणखंडी की बधाई पट्टी निवासी निरंकार सिंह आठ फरवरी को गांव की खाला पट्टी में स्थित एक ग्रामीण के यहां शादी समारोह में शामिल होने आया था। उसने समारोह स्थल के पास एक घर के सामने बाइक खड़ी की थी। कुछ देर बाद वापस आया तो बाइक गायब मिली। पीड़ित ने अगले दिन कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में जुटी पुलिस ने सोमवार को रणखंडी खाला पट्टी निवासी सोनू उर्फ विजय प्रताप और विजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों दोस्त हैं और रुपये के लालच में मौका देखकर चोरी कर लेते हैं। उन्होंने ही घर के सामने खड़ी निरंकार सिंह की बाइक चोरी की थी। जिसे उन्होंने ईख के खेत में छिपा दिया था। सोमवार को वह उसे बेचने जा रहे थे। पुलिस ने ईख के खेत से बाइक बरामद कर ली है। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
0 टिप्पणियाँ