विकास के पायदान चढ़ रहा सहारनपुर-महापौर
महापौर व नगर विधायक ने वार्ड 23 में किया सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार व नगर विधायक राजीव गुंबर ने आज वार्ड 23 में बाबा मोती दास जी के आश्रम से नाला पटरी तक नगर निगम द्वारा बनायी जाने वाली सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस कार्य पर लगभग 15 लाख रुपये की लागत आयेगी।
महापौर डॉ. अजय कुमार एवं नगर विधायक राजीव गंुबर ने नारियल फोड़कर व स़ड़क पर गेंती मारकर सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य की शुरुआत की। महापौर डॉ. अजय कुमार ने इस अवसर पर कहा कि सहारनपुर यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में निरंतर विकास के पायदान चढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क व नाली निर्माण से क्षेत्र का न केवल विकास होगा अपितु लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।नगर विधायक राजीव गंुबर ने कहा कि शहर विकास के रथ पर सवार है। पिछले कुछ सालों में सहारनपुर का अतुलनीय विकास हुआ है। कार्यक्रम मे उपसभापति मुकेश गक्खड़, पार्षद के.के. बात्रा, मनोज प्रजापति, संजीव कंवल, पार्षद प्रतिनिधि परविंदर तोमर व नीरज दिवाकर, वरिष्ठ भाजपा नेता शीतल बिश्नोई व योग चुघ आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ