Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रखने मे सहायक होता है-संगीता राघव

खेल हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रखने मे सहायक होता है-संगीता राघव

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड़-एसडीएम संगीता राघव ने कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी करता है। विदेश मे रहने वाले व्यवसाई ने अपने गांव अध्याना मे अपनी मां की याद मे कराया बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन गरीब असहाय लोगो को कम्बल आदि समान भी वितरित किया। 

यहां गांव अध्याना में वालीबॉल प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची एसडीएम संगीता राघव ने कहा कि साइप्रस में रहने वाले व्यवसाई अवनीश त्यागी विदेश में रहकर अपने गांव से जुड़े होने का जो परिचय बड़ी सादगी से दिया है वह कम ही लोगों में देखने को मिलता है। उन्होंने बालीवाल प्रतियोगिता को स्वास्थ्य के लिए लाभ प्रद बताते हुए कहा कि खेल हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रखने मे सहायक होता है। उन्होंने कहा कि मै खुद बालीवाल खिलाडी रही हूँ इसके खेलने से शरीर मे एक नई ऊर्जा का संचार होता है।  कार्यक्रम के आयोजक अवनीश त्यागी ने कहा कि वो भले ही व्यपार दूसरे देश मे करते हो लेकिन उनकी आत्मा अपने गांव अध्यना से जुडी हुई है। तथा वह  समय समय पर अपने गांव मे विभिन्न आयोजन कराते रहे हैं, जो कि आगे भी कराते रहेंगे। इस दौरान कुल 32 टीमों ने प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। जिसमे प्रथम पुरुष्कार अजीम तीतरों, द्वितीय पुरुस्कार नाहर माजरा के नाम रहा। जबकि तीसरे स्थान पर नठोडी की टीम रही, चौथे स्थान पर गांव कुराली की टीम को पुरुस्कार दिया। जिसमे अशवनी त्यागी व उनकी पत्नी जूली त्यागी द्वारा ट्रॉफी व नगद धनराशी प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गांव के असहाय लोगों को कंबल व गरीब बच्चो को जूते आदि भी वितरित किये गए। कार्यक्रम का संचालन मास्टर आशीष त्यागी ने किया। इस दौरान अतुल त्यागी, राहुल त्यागी, ददा त्यागी, आदित्य त्यागी, सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से चार दिवसीय साइकिल यात्रा का विधिवत रूप से हुआ शुभारंभ