Ticker

6/recent/ticker-posts

एक बार फिर पलटने की तैयार उत्तर भारत में मौसम का मिजाज

एक बार फिर पलटने की तैयार उत्तर भारत में मौसम का मिजाज

बारिशों के दौर के साथ होगी फरवरी महीने की विदाई

मध्यम दर्जे के पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से होगी बारिश और बर्फबारी

26 से 28 फरवरी से पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में होगी हल्की से मध्यम बारिश

रिपोर्ट अमित मोनू यादव

सहारनपुर-बारिशों के दौर के साथ होगी फ़रवरी महीने की विदाई क्योंकि उत्तर भारत में मौसम का मिजाज लगातार उतार चढ़ाव के बीच एक बार फिर से बदलने को तैयार हैं। मौसम विभाग ने 26 फरवरी से एक मध्यम दर्जे के पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में दो से तीन दिन तक खासा बदलाव देखे जाने का अनुमान जताया है।

मौसम के जानकारों के अनुसार 26 फरवरी से एक मध्यम दर्जे का पश्चिम विक्षोभ पहाड़ों पर अपना व्यापक स्तर पर असर दिखाना शुरू कर देगा और देर शाम तक मैदानी इलाकों की तरफ रुख करेगा ।जिस कारण 26 से 28 फरवरी के बीच में उत्तर  भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के साथ पंजाब,हरियाणा,पश्चिम यूपी,दिल्ली एनसीआर मे हल्की से मध्यम बारिश का अच्छा दौर दिखाई देने की संभावना जताई गई है।गौरतलब है कि 25 फरवरी को भी एक कमजोर दर्जे के पश्चिम विक्षोभ के कारण केवल बादलचाल ही देखने को मिलेगी जिस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज होगी और इसके अलावा मौसम की गतिविधियों में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।बता दे कि इस वर्ष कम सर्दी पड़ने के कारण गेहूं के उत्पादन को लेकर विशेषज्ञ अपनी चिंता जाहिर कर चुके है, तो दूसरी तरफ फरवरी का महीना भी अपेक्षाकृत सुबह और शाम‌ में ही बस हल्की ठंड का एहसास करवा रहे है जबकि दिन के समय सूरज की तपिश लोगों के पसीने छूटा रही है। ऐसे में बारिशों का ये दौर हल्की ठंड के साथ गेहूं की फसल के लिए भी संजीवनी साबित होगी, जहां बारिशों से फसलों को नमी तो मिलेगी ही मौसम में भी ठंडक दर्ज किए जाने का पूरा अनुमान है।मौसम के जानकारों की माने तो पश्चिम विक्षोभ के आगे बढ़ जाने के बाद मार्च महीने के शुरू में अल्प समय के लिए हल्की सर्दी का एक दौर फिर से देखने को मिल सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नगरायुक्त ने मशीन से करायी सीसी ब्रिक की गुणवत्ता जांच