9 मार्च को बिजनौर में होगा जाट सम्मेलन
समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के नेता आगे आए-चौ नीरपाल
रिपोर्ट अमान उत्ला खान
सहारनपुर-हकीक़त नगर कैंप कार्यालय पर जाट बिरादरी की बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामली से आए निर्वाल खाप के चौधरी राजवीर सिंह मुंडेट्ट एवं बिजनौर से आए जाट नेता सुरेश आर्य ने जाट समाज के लोगों का मार्गदर्शन किया।
इस दौरान सहारनपुर में पहुंचे राजवीर सिंह मुंडेट्ट एवं बिजनौर से आए सुरेश आर्य, पिन्ना से मित्तरपाल प्रधान,का जाट समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि आज हमारा जाट समाज एकता की मिसाल कायम कर रहा है।जो कि सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा है बैठक में हम सब संकल्प ले कि समाज के बच्चों को खेलो के लिए जागरूक करें,समाज में फैली बुराइयों, कुरीतियों को दूर करे।समाज के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें।कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा आदि कुरीतियों को दूर करे। दहेज प्रथा समाज में नासूर बनती जा रहीं है। दहेज प्रथा का हमारा समाज डटकर विरोध करे। चौधरी राजवीर सिंह मुंडेट्ट ने कहा कि 9 मार्च को बिजनौर में जाट समाज का सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान, उत्तराखंड आदि प्रदेशों से जाट प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।आप सभी 9 मार्च को बिजनौर पहुंचे। बैठक में महानगर अध्यक्ष चौ अरविंद मलिक,प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश चौधरी एडवोकेट, चौ नत्थू सिंह,रवि चौधरी,दीपक दियोल,सचिन चौधरी, चौ सुधीर,धर्मवीर फौजी,सीताराम,राजीव चौधरी ,बिट्टूआदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ