Ticker

6/recent/ticker-posts

बॉक्सिंग के जिला स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाई पंच की ताकत

 बॉक्सिंग के जिला स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने दिखाई पंच की ताकत

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-बॉक्सिंग खेल के जिला स्तरीय चयन ट्रायल में खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। चयन ट्रायल में चयनित सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग खिलाड़ी मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में सहारनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी। 

सहारनपुर मे 12 से 15 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में  सब जूनियर बालिका बॉक्सिंग जिला स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। जिला स्तरीय चयन ट्रायल क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी सहारनपुर मंडल के दिशा निर्देशन मे सहायक प्रशिक्षिका अरुणा की देख रेख मे सम्पन कराया गया। 
जिला स्तरीय चयन ट्रायल का शुभारंभ सहायक प्रशिक्षिका अरुणा के द्वारा खिलाड़ियो की फाइट कराकर किया गया। उन्होने खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित कर जीत के लिये शुभकामनाएं दी। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में जीविका, जिया, उर्वी राठी, नील कमल का चयन जिले की बॉक्सिंग टीम मे किया गया। चयनित खिलाड़ी सहारनपुर मे 10 फरवरी 2025 को होने वाले मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में सहारनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी। बॉक्सिंग खेल के जिला स्तरीय चयन ट्रायल में कनिष्ठ सहायक शिवनंदन, कुश्ती कोच आदेश कुमार, बृजेश कुमार, बैडमिंटन कोच अक्षित धीमान, बॉक्सिंग कोच तबरेज अहमद, अरुण कुमार योगी, आशिष कुमार, उदित आत्रेय आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

होली समाजिक समरसता के संकल्प का त्यौहार-राजीव गुम्बर्