संत निरंकारी सेवादल ने चलाया देवीकुंड में सफाई अभियान
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद संत निरंकारी सेवादल ने रविवार को गुरू पूजा दिवस मनाया। इस दौरान स्वच्छ जल, स्वच्छ मन कार्यक्रम के अंतर्गत देवीकुंड में सफाई अभियान चलाया गया।
रविवार सुबह सेवादल के भाई बहन रेलवे रोड स्थित निरंकारी भवन से पैदल चलकर श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर पहुंचे और सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगरपालिका चेयरमैन विपिन गर्ग, ईओ डा. धीरेंद्र राय व समाजसेवी सेठ कुलदीप कुमार ने किया। इसके उपरांत स्वयं सेवकों व साध संगत ने देवी मंदिर परिसर स्थित कुंड में साफ-सफाई का कार्य किया। ब्रांच मुखी प्रकाशचंद ने बताया कि सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज की कृपा से संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह महाराज की प्रेरणादाय शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए वर्ष 2023 में प्रोजेक्ट अमृत शुरू किया था। स्वच्छ जल स्वच्छ मन अभियान का उद्देश्य जल स्रोतों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के साथ ही जल संरक्षण को मानव जीवन का अभिन्न अंग बनाना है। कार्यक्रम का उद्देश्य जल को स्वच्छ और संरक्षित करना है। इस मौके पर सेवादल संचालक रवि कुमार, शिक्षक अमन कुमार, मंजू बहन, अलकेश, सतपाल, डा. सुधीर, जयद्रथ, गुलाब सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ