दीवार फांदकर घर में घुसे चोर, नगदी व जेवरात चोरी कर घर में लगाई आग, सामान हुआ खाक, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल- थाना नागल क्षेत्र के अंतर्गत गांव पहाड़पुर में दीवार फांदकर घर में घुसे अज्ञात चोरों द्वारा जेवरात व नगदी पर हाथ साफ करते हुए घर में आग लगाने का संगीन मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र श्रीराम फोटोग्राफर के कार्य हेतु बाहर गया हुआ था और पत्नी अपने मायके गई हुई थी कि देर रात दीवार फांदकर घर में घुसे अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखी अलमारी से करीब एक लाख रुपए के जेवरात व करीब पांच हजार रुपए की नगदी पर हाथ साफ करते हुए घर में आग लगा दी जिससे इनवर्टर, बैटरा, बेड व कपड़े आदि जलकर राख हो गए हैं। जब सुबह पीड़ित घर आया तो उसके होश फाख्ता हो गए, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है लेकिन फिर भी मामले की जांचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ