Ticker

6/recent/ticker-posts

परचून की दुकान की छत पर सौर ऊर्जा प्लेट चोरी,व्यापारियों में दहशत

परचून की दुकान की छत पर सौर ऊर्जा प्लेट चोरी,व्यापारियों में दहशत

रिपोर्ट नदीम निज़ामी

नकुड़-नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत बढ़ रही है। बीती रात परचून की दुकान की छत पर सौर ऊर्जा प्लेट चोरी हो गई। 

नगर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटना से व्यापारी दहशत में हैं। चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुये नयागांव रोड स्थित प्रवेश सिंघल की परचून की दुकान के ऊपर लगी सौर ऊर्जा की कीमती प्लेट चुरा ली हैं। पीड़ित दुकानदार के अनुसार उसकी दुकान की छत पर तीन सौर ऊर्जा की प्लेटें लगी थी। जिनमें से सबसे बड़ी प्लेट को चोर उठाकर ले गए। पीड़ित दुकानदार ने थाने में लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं आए दिन नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों में दहशत है। व्यापारी नेता मनोज गोयल व पंकज जैन ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस नगर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाए। अन्यथा व्यापारियों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिक्षक संकुल बैठक एवं सेवानिर्वित अध्यापक सम्मान का आयोजन