Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा साहब ने अपने संविधान में सभी को बराबरी का सम्मान देने का काम किया-आशु मलिक

बाबा साहब ने अपने संविधान में सभी को बराबरी का सम्मान देने का काम किया-आशु मलिक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछड़े दलित अल्पसंख्यक को एकजुट किया जाने के लिए चलाए जा रहे है "बाबासाहेब" के मान पर चर्चा अब घर घर पहुंचे"पीडीए"पर्चा" अभियान के तहत आयोजन कर के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

सपा के महानगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के संयोजन में पीडीए चर्चा का पुल खुमरान स्थित कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने किया। आयोजन को संबोधित करते हुए देहात विधायक आशु मलिक पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान ने कहा कि प्रदेश में न्याय प्रिय सरकार बनाने और आमजन को उनके अधिकार उन तक पहुंच जाने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश घर-घर पीडीए का पर्चा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ताकि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के संविधान का संदेश जन जन तक पहुंचया जा सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने अपने संविधान में सभी को बराबरी का सम्मान देने का काम किया और इस बात को पीडीए पर्चा के माध्यम से घर-घर यह संदेश पहुंचाना है की आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करें।विधायक उमर अली खान, पूर्व विधायक ठाकुर वीरेंद्र  सिंह, पूर्व विधायक मनोज चौधरी राष्ट्रीय सचिव हाफिज उस्मान ने कहा जनपद में बूथ स्तर तक पीडीए पंचायत का आयोजन शुरू हो गया है। यह कार्यक्रम 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प के साथ अनवरत जारी रहेगा। उन्होने कहा कि बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं। ऐसे लोगों को 2027 के विधानसभा चुनाव में वोट की चोट देनी होगी।इस अवसर पर सभी ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा सभी का शॉल ओढाकर व पगड़ी पहनाकर विधानसभा प्रभारी टिंकू अरोड़ा ने स्वागत किया और कहा जिसका कोई नहीं उसके अखिलेश यादव और हम सब है इस मौके पर महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी , रत्न यादव , ब्रिजेश इंजीनियर , सुरेश त्यागी , काशिफ अल्वी , पार्षद हाजी गुलशेर , पार्षद फहाद सलीम , पार्षद हाजी नूरआलम , पार्षद हाजी फ़जलूरहमान , रूही अंजुम , विपिन जैन , राजीव अग्रवाल , गुलशन खान , अदनान प्रधान , सरदार गुरविंदर सिंह , सरदार जितेंद्र सिंह , सरदार हरनीत सिंह , राजकुमार वाल्मीकि , घनश्याम करनवाल , सनी केसला , अजय भाटिया , सरदार साहब सिंह , सरदार गिन्नी सिंह , मुस्तकीम राणा , शुभम वर्मा , जुमला सिंह , नितिन कौशिक , कपिल पंडित , प्रिंस पंडित , राजा भाटिया , हसीन कुरैशी , वासिल तोमर , चाचा मेहरबान ,शावेज़ , कैफ कुरैशी , शादाब अंसारी , शहीद सामनी , आमिर, रजत अरोड़ा , शादाब खान , आदिल खान , मेजर राणा , विनोद ठकराल , नवीन माहेश्वरी , अनुज शर्मा , शुभम शर्मा , शेबू सिंह , शालू माहेश्वरी , गोविंद वर्मा , स्नेहल भाटिया , रवि यादव , इंजीनियर मोहसिन मालिक , हैदर मुखिया, बाबू यादव , चांद कश्यप , मुबारिक चौधरी, अनमोल कश्यप , दीपक कश्यप , आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्पिक मैके के द्वारा कार्यक्रम में पद्मश्री उस्ताद शाहिद परवेज़ जी ने दी प्रस्तुति