Ticker

6/recent/ticker-posts

हाइवे पर दो सांड आपस में भिड़े

हाइवे पर दो सांड आपस में भिड़े

रिपोर्ट अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-निराश्रित पशुओं की संख्या बढ़ना व प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाना लोगों की जान पर बनने लगी है। बीती रात हाइवे पर दो सांड आपस में भिड़ गए रास्ता जाम हो गया।वाहन चालक अपनी जान बचाते दिखायी दिए।

गुरुवार की रात को हाइवे पर दो सांड आपस में भिड़ गए।दोनों के बीच जमकर मलयुद्ध सा चलता रहा। दोनों के बीच लड़ाई होने से लोग न केवल हतप्रभ रह गए बल्कि किसी अनहोनी से सहमे हुए रहे। कुछेक तो डरकर इधर उधर हो गए वहीं कुछ चौपहिया वाहन चालक तो खुद को सेफ समझकर हॉर्न की तेज आवाज देकर साइड से गुजरते नजर आए जबकि दोपहिया वाहन उनके बराबर से निकलने की हिम्मत न जुटा सके। लोग वीडियो बनाने लगे।बाद में एक पुलिसकर्मी ने बड़ी मुश्किल से उन्हें अलग किया।गौरतलब है कि सरकार बेसहारा पशुओं को गौशालाओ में भेजने को अधिकारियों को कई बार निर्देशित कर चुकी है। लेकिन किसी के कान पर जूं नही रेंग रही है। अगर एसडीएम आफ़िस को देखेंगे तो आस पास दो चार नही बल्कि बेसहारा गोवंश के झुंड नजर आएंगे।जो कभी भी किसी आम आदमी को चोटिल कर सकते हैं या फिर नुकसान पहुँचा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बैडमिन्टन के मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे खिलाड़ियो ने दिखाया दमखम