मुजफ्फराबाद की 98 ग्राम पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालयों की सुधरेगी दशा-बीडीओ
निर्माणधीन कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के दिए निर्देश
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
छुटमलपुर-कायाकल्प योजना के तहत क्षेत्र की विकास खण्ड मुजफ्फराबाद की 98 ग्राम पंचायतों के आंगनवाड़ी केंद्रों की दशा सुधरेगी। ब्लॉक कार्यालय पर बीडीओ अब्दुल वहाब और एडीओ पंचायत प्रमोद कुमार ने ग्राम पंचायत सचिवों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी देते हुए इसके लिए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।
बैठक में दोनों अधिकारियों ने बताया कि शासन के निर्देश के अंतर्गत क्षेत्र की सभी 98 ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के अंतर्गत कार्य निर्माणधीन है। पैरामीटर के अंतर्गत पानी, शौचालय, बाउंड्री,टाइल्स आदि की व्यवस्था आंगनवाड़ी केंद्रों में निर्माणधीन है। सभी सचिवों कों कार्यों कों जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बीडीओ अब्दुल वहाब ने समीक्षा में सचिवों को फैमिली आईडी बनाने व पीएम आवास योजना का कार्य का लक्ष्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए गए। पंचायत भवनों को अपडेट करने और उसमें सफाई, पुताई आदि की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए गए। इस दौरान प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती संयोजिता, एबीएसए वीरेंद्र शर्मा, प्रवीन कुमार शर्मा, वैभब निर्वाल, कमल राणा, कपील तोमर, अनुराग पटेल, पुष्पेंद्र रोहिला, राजीव कुमार, अजय कुमार,अर्जुन,प्रदीप काम्बोज, रामकुमार, अनुज विश्नोई,संजय सैनी, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ