Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में 6 शिकायतों में से तीन का हुआ तत्काल निस्तारण

जनसुनवाई में 6 शिकायतों में से तीन का हुआ तत्काल निस्तारण

अतिक्रमण सम्बंधी शिकायतों में प्रवर्तन दल को दिए स्थलीय निरीक्षण के आदेश

सहारनपुर-नगर निगम में आज हुई जनसुनवाई में तीन शिकायतें सफाई सम्बंधी और तीन शिकायत अतिक्रमण सम्बंधी पहुंची। सफाई सम्बंधी तीनों शिकायतों का तत्काल निस्तारण करा दिया गया, जबकि अतिक्रमण की शिकायतों के सम्बंध में अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।

आज जनसुनवाई के दौरान वार्ड 33 लक्ष्मणपुरी कॉलोनी दिल्ली रोड निवासी निरंजन शर्मा व वार्ड 8 डिफेंस कॉलोनी निवासी फरत अब्बास तथा वार्ड 67 इरशाद नगर निवासी गय्यूर राही ने अपनी-अपनी कॉलोनियों में नाली की साफ सफाई कराने को लेकर प्रार्थना पत्र दिए, जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों व कर्मचारियों को भेजकर तुरंत सफाई कराते हुए शिकायतों का निस्तारण करा दिया।इसके अलावा वार्ड 34 पंजाबी बाग निवासी आदित्य ने पंजाबी बाग में अशोक हलवाई वाली गली में किये गए अतिक्रमण को हटवाने, वार्ड 04 लक्ष्मी नगर गली संख्या तीन निवासी संतोष ने गली में एक महिला द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाने तथा वार्ड 27 ग्रीन सिटी कृष्णा एन्कलेव बेहट रोड निवासी शाहनवाज ने कॉलोनी के पास किये गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब किशोर प्रिंस शव मिला गन्ने के खेत