38वें नेशनल गेम्स : कलारीपयट्टू खेल मे प्रतिभाग करके लौटे सहारनपुर के दो खिलाड़ियों समेत उ.प्र कलारीपयट्टू टीम के मैनेजर का हुआ भव्य स्वागत
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-38वें राष्ट्रीय खेलों में आयोजित कलारीपयट्टू खेल मे प्रतिभाग करके लौटे सहारनपुर के दो कलारीपयट्टू खिलाड़ी व उत्तर प्रदेश की कलारीपयट्टू टीम के मैनेजर मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी का भव्य स्वागत किया गया।
जिला कलारीपयट्टू संघ सहारनपुर के सचिव व उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू संघ के सह सचिव मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी ने बताया कि उत्तराखंड मे चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में आयोजित कलारीपयट्टू खेल का आयोजन हरिद्वार के पुलिस लाइन इंडोर स्टेडियम में 28 से 30 जनवरी 2025 के बीच किया गया। जिसमे सहारनपुर जनपद के कलारीपयट्टू खिलाड़ी विष्णु चाहर व शाकिर ने उत्तर प्रदेश की कलारीपयट्टू टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उर्मी सील्ड में पांचवा स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि भले ही विष्णु चाहर व शाकिर पदक से चूक गये हो पर आने वाले समय मे विष्णु चाहर व शाकिर जनपद के लिए पदक जरुर जीतेगे। 38वें राष्ट्रीय खेलों में आयोजित कलारीपयट्टू खेल मे प्रतिभाग करके लौटे सहारनपुर के कलारीपयट्टू खिलाड़ी विष्णु चाहर व शाकिर समेत उत्तर प्रदेश कलारियापट्टू टीम के मैनेजर मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी का डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मे आयोजित सम्मान समारोह मे विभिन्न खेल संघो से जुडे पदाधिकारियो व प्रशिक्षको ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। सहारनपुर कलारीपयट्टू संघ के संरक्षक व सहारनपुर मंडल ओलम्पिक संघ के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, कनिष्ठ सहायक शिवनंदन, एथलीट कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप, कुश्ती कोच आदेश कुमार, बृजेश कुमार, तबरेज अहमद, पोपीन कुमार, रवि कोरी, दीपक शर्मा भगत, रविकान्त धीमान, सन्नी प्रजापति, दीपक, अनन्या अग्रवाल, तंजीम फातिमा, मनोज प्रजापति आदि ने शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ