सरकारी स्कूलों मे नगर पंचायत द्वारा थ्री सीटर 321 बेंच सेट की गई व्यवस्था
रिपोर्ट -फैसल मलिक
जलालाबाद,के प्राइमरी स्कूल नंबर एक , प्राइमरी स्कूल नंबर दो में अध्यनरत छात्र-छात्राएं सर्दी व गर्मी में फर्श के ऊपर दरी बिछाकर, उस पर बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। जूनियर हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर नहीं था। प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापकों द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी से स्कूल में छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने की मांग की थी।
प्राइमरी स्कूल नंबर एक के कुछ महीने पहले मीना मंच के कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने तीनों सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए उच्च क्वालिटी के फर्नीचर निकाय की ओर से देने का आश्वासन दिया था। आश्वासन को पूरा करते हुए निकाय द्वारा थ्री सीटर 321 बेंच सेट की व्यवस्था की गई। राज्य वित्त की 22 लाख 85 हजार की धन राशि तीन सरकारी स्कूल के गरीब छात्र-छात्राओं को सुविधा देने के लिए खर्च की गई है। शनिवार में लिपिक मुकेश सैनी निकाय के वाहनों में फर्नीचर भरवा कर निकाय कर्मचारियों के साथ प्राइमरी स्कूल नंबर एक में पहुंचे। यहां पर 151 सेट प्रदान किए गए। बाल्मीकि बस्ती निकट प्राइमरी स्कूल नंबर दो में 90 सेट, जूनियर हाई स्कूल में 70 सेट दिए गए हैं। प्राइमरी स्कूल नंबर एक व दो में छात्र-छात्राएं फर्नीचर न होने से फर्श पर बैठने मीना prinka जितंदर को मजबूर थे। उच्च गुणवत्ता की बेंच पाकर शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं ने खुशी मनाई है। प्राइमरी नंबर 01 गीता सिंह प्रधानाध्यापक, नीलम ,ममता, अनिता कश्यप,जिनेश, अजीत सिंह,कविता गुप्ता, दिव्या जांगिड़,मंजू सैनी,मीना सिंघल, अवनीश कुमार,प्राइमरी नंबर 02 प्रधानाध्यापक बबीता सैनी, अलका, स्वाती शालू चौहान,उमंग कुमार, जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक भूप सिंह शोभाराम, सुसील कुमार,जितेंद्र कुमार, मीना, प्रियंका,अन्य स्टाफ ने निकाय का आभार जताया है।
0 टिप्पणियाँ