Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम 32 गांवों के विकास के लिए कर रहा कार्य- महापौर

 निगम 32 गांवों के विकास के लिए कर रहा कार्य- महापौर 

हबीबगढ़ में महापौर ने किया सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड नंबर 67 के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र हबीबगढ़ में सीसी सड़क व नाली निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया। निर्माण कार्य पर करीब 14 लाख रुपये की लागत आयेगी। नगर निगम में शामिल किये गये 6 गांव वार्ड 67 के अंतर्गत ही आते हैं।

महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज वार्ड 67 के हबीबगढ़ में रिबन काटकर व नारियल फोड़कर  करीब 14लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी सड़क व नाली निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया। महापौर ने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर निगम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सभी 32 गांवों में पानी निकासी और सड़क आदि बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार शहरों के साथ-साथ गांवों के समुचित विकास के लिए भी एक समुचित योजना के साथ कार्य कर रही है। महापौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 4882 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 1200 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। जिससे निश्चय ही गांवों का विकास होगा। इस दौरान पार्षद अहमद मलिक, पार्षद प्रतिनिधि डॉ. मोहतसिम, पार्षद प्रतिनिधि डॉ. एहतेशाम, पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दीकी ,पार्षद प्रतिनिधि गुलजेब ,पार्षद प्रतिनिधि विनोद सैनी, व अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री साबिर मलिक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब किशोर प्रिंस शव मिला गन्ने के खेत