26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न थाना क्षेत्रों में खनन का संचालन पूर्ण प्रतिबंध
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने बताया कि 26 फरवरी को फाल्गुन महाशिवरात्रि का पर्व मनाए जाने के अवसर पर जनपद के विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों में भारी संख्या में हिन्दू श्रद्धालुओं द्वारा प्रातःकाल से ही देर सायं तक पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक किया जाता है।
श्री मनीष बंसल ने बताया कि इस अवसर पर कांवडियों द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर सड़क मार्ग से रूडकी, भगवानपुर, छुटमलपुर, गागलहेडी होते हुए जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिरों में पंहुचकर जलाभिषेक किया जाता है जिस कारण इन मार्गों पर कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना होने की संभावना के दृष्टिगत खनन संबंधी वाहनों का संचालन पूर्णतः निषेध रखा जाना अत्यन्त आवश्यक है। जिलाधिकारी ने जनपद के थाना मिर्जापुर, बेहट, बिहारीगढ, जनकपुरी, कोतवाली देहात, गागलहेडी, चिलकाना, सरसावा, फतेहपुर क्षेत्रान्तर्गत 26 फरवरी 2025 को खनन वाहनों का संचालन पूर्णतः प्रतिबंधित किया है।
0 टिप्पणियाँ