Ticker

6/recent/ticker-posts

संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी जयंती पर थाना क्षेत्र में बुधवार को निकाली जाएगी 25 शोभायात्राएं

संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी जयंती पर थाना क्षेत्र में बुधवार को निकाली जाएगी 25 शोभायात्राएं

रिपोर्ट एसडी गौतम 

नागल- संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज जी की 648 की जयंती पर्व पर थाना क्षेत्र के लगभग 25 गांव में बुधवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी। 

शोभायात्रा में किसी भी प्रकार का विघ्न पैदा करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन के मूड में नजर आ रहा है। थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि थाना नागल क्षेत्र के अंतर्गत गांगनौली चौकी क्षेत्र में सात सीडकी चौकी क्षेत्र में करीब आठ  व करीबन दस गांवों में बुधवार के दिन शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। शोभायात्रा की सकुशलता को लेकर उनकी टीम अलर्ट है उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि शोभायात्रा के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का विघ्न या बदतमीजी करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरबतल है कि गुरु सेवक एसडी गौतम पत्रकार द्वारा क्षेत्र में गुरुपर्व की सकुशल सम्पन्नता को लेकर थाना निरीक्षक से सख्ती बरतने की बात की गई थी जिससे कि शोभायात्रा में कोई अड़चन न हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीअत उलमा-ए-हिंद का नया सदस्यता ऐप लॉन्च,