बड़े बकायादारों पर निगम का शिकंजा, 23 दुकान सील
होटल स्वामी ने कुर्की की कार्रवाई से बचने को जमा कराए दो लाख
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर+नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व टीम ने आज बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसते हुए अंबाला रोड स्थित शुभम प्लाजा की 23 दुकानों को सील कर दिया। जबकि घंटाघर स्थित एक होटल तथा कुछ दुकानों को सील करने की जैसे ही कार्यवाही शुरू की मौके पर ही भवन स्वामियों ने टैक्स जमा करा दिया। इस करवाई से बड़े बकायादारों में हड़कंप मचा है । कल बाजोरिया रोड स्थित पिंजौरा बादशाहपुर में भी बड़े बकायादारों पर भवन कुर्की एवं सील की कार्रवाई की जाएगी।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व टीम आज कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के नेतृत्व में घंटाघर स्थित वेलकम होटल पहुंची और सील की कार्रवाई शुरू कर दी। सुधीर शर्मा ने बताया कि होटल पर 13 लाख 25 हजार 522 रुपए टैक्स बकाया था। जिसके लिए होटल स्वामी को इससे पूर्व कई बार नोटिस दिया जा चुका था लेकिन बकाया जमा न करने पर आज निगम के अधिकारी होटल सील करने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। जिस पर होटल स्वामी ने दो लाख रुपए मौके पर ही जमा कराए और 10 मार्च तक शेष बकाया टैक्स जमा करने का लिखित आश्वासन दिया है। इसके बाद निगम अधिकारी अंबाला रोड स्थित शुभम प्लाजा पहुंचे और तीस दुकानों को सील करने की करवाई शुरू कर दी, जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया की शुभम प्लाजा की 41 दुकानों पर 7 लाख 53 हजार 396 रुपए का टैक्स बकाया था। दुकान स्वामियों को नोटिस भेजे जाने पर 11 दुकानदारों ने पहले ही एक लाख 60 हजार रुपए जमा करा दिए थे। आज जैसे ही बाकि तीस दुकानों को सील करने की कार्यवाही शुरू की गई तो सात दुकानदारों ने मौके पर ही एक लाख 20 हजार रुपए जमा करा दिए। शेष 23 दुकानों को सील कर दिया गया है। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि बड़े बकायादारों पर कुर्की एवं सील करने की कार्रवाई जारी रहेगी। कल बाजोरिया रोड स्थित पिंजौरा बादशाहपुर में भवनसील एवं कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के अतिरिक्त निगम के संपत्ति सुरक्षा अधिकारी हरि प्रकाश कसाना, प्रवर्तन दल के प्यार सिंह तथा राजस्व टीम में अंशुल व रामशरण आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ