20 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली का आयोजन होगा-चौधरी ऋषिपाल अंबावता
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद+भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) की महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अंबावता किसानों पर अत्याचार और उनकी अनदेखी किए जाने पर सरकार पर खूब हमलावर रहे। उन्होंने दो टूक कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, जो अन्नदाता की अनदेखी करती है। इनका एक ही नारा है किलो में नौ सौ ग्राम कल तौलो और जय श्रीराम बोलो।
रविवार को मंगलौर रोड स्थित चांद कॉलोनी में आयोजित महापंचायत में चौधरी ऋषिपाल अंबावता ने कहा कि इस सरकार में देश के क्या हालात हैं यह सबके सामने हैं। इस सरकार ने गरीबों को गरीब और पूंजीपतियों को ओर अमीर किया है। हर स्तर पर किसानों की अनदेखी की जा रही है। किसानों को लागत के अनुसार गन्ना मूल्य नहीं दिया जा रहा है। बॉर्डर पर किसान लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन इस सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि आज किसान महंगाई की मार से परेशान है और सरकार उनकी तरफ देख भी नहीं रही है। इस सरकार को किसानों ने झुकाया है और आगे भी किसान विरोधी सरकार को अन्नदाता ही उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। चौधरी ऋषिपाल ने कहा कि 20 मार्च को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली का आयोजन होगा। जिसमें सरकार से आर-पार की लड़ाई का एलान किया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता अनीस गाजी और सहारनपुर मंडल के अध्यक्ष मोनिस गौर ने संयुक्त रूप से कहा कि किसानों के हकों की लड़ाई को हर स्तर पर लड़ा जाएगा। इसके लिए जो भी आंदोलन करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। महापंचायत में कई जनपदों के किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष का पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंटकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला प्रभारी निशात अहमद, मंडल सचिव मोहम्मद आकिल, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी, मंडल उपाध्यक्ष रियासत चौधरी, मुरसलीन चौधरी, वसीम,अशरफ आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ