अल अमीन दीनियत मकतब के 20 हाफिजे कुरान और 55 नाज़रा करने वाले तलबा की हुई दस्तारबंदी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- अल अमीन दीनियत मकतब के सालाना प्रोग्राम में 20 हाफिजे कुरान और 55 नाज़रा कुरान मुकम्मल करने वाले तलबा वह तालिबात की दस्तारबंदी इजलास का आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से उलेमा किराम मुफ़्तियान और सामाजिक जिम्मेदार लोगों ने शिरकत की प्रोग्राम की शुरुआत कारी महताब आलम उस्ताद शोबा तजवीद व किरात मदरसा जामिया इस्लामिया रेडी ताजपुरा की कुराने पाक की तिलावत से हुई
प्रोग्राम की सदारत जनाब हजरत मौलाना खुर्शीद अहमद साहब शेख उल हदीस मदरसा दारुल उलूम शाही मस्जिद मेरठ ने फरमाई और अवाम को खिताब करते हुए कहा कि जिसमें मकतब की अहमियत वह जरूरत पर हजरत वाला ने खूब रोशनी डाली और लोगों से मकतब का काम और उनसे जुड़ने की अपील फरमाई इसी तरीके से हजरत मौलाना इनामुल्लाह कासमी उस्ताद महादूल इस्लामी मानक मऊ ने भी अपना बेहतरीन खिताब फरमाते हुए प्रोग्राम में बच्चों ने बहुत से दिनी इस्लाही तरबीयती दावती तकरीर और मुकलमा पेश किया जिससे खुश होकर वहां पर मौजूद हजरात ने व महिलाओ ने बच्चों को अपनी दुआओं से नवाजा इसके बाद अल अमीन दीनियत मकतब के 20 हाफिजे कुरान और 55 नाजरा मुकम्मल करने वाले बच्चों बच्चियों को आखिरी सबक पढ़ाकर दस्तार बंदी की गई और सभी 75 फारिग होने वाले बच्चों को बच्चियों को उनके और उनके सरपरसतो को इनामात से और सनद और ट्रॉफी से नवाजा गया प्रोग्राम की निजामत कारी मोहम्मद एजाज साहब और हाफिज मोहम्मद ओवैस ने बखूबी अनजाम दी और प्रोग्राम को सजाया सवारा हाफिज मुहम्मद उवेस ने मकतब के रूहे र वा कारी मेहताब साहब और तमाम उसतादो का कारी मोहम्मद आरिफ साहब कारी मोहम्मद रियाज साहब कारी मोहम्मद तहसीन साहब मुफ्ती आफताब साहब मुफ्ती माज साहब मुफ्ती सरफराज कारी मोहसिन करी सलमान कारी मोहम्मद यूनुस मास्टर कासिम अंसारी और तमाम मोहल्ले वालो की मेहनत कोशिश को सराहा और सभी का शुक्रिया अदा किया मकतब के उस्ताद कारी रियाज साहब की दुआ पर प्रोग्राम खत्म हुआ इस मौके पर मौलाना फरीद मजाहिरी हाफिज सलीम मोलाना गययूर जब्बार प्रधान के साथ साथ हजारो लोगो ने व भारी संख्या मे महिलाओ ने शिरकत की मकतब के नाजिम कारी मेहताब ने तमाम महमानो का मोहल्ले वालो का और प्रोग्राम मे सहयोग करने वालो का शुक्रिया अदा किया
0 टिप्पणियाँ