Ticker

6/recent/ticker-posts

तसव्वर (19) की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले वांछित तीसरे हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तसव्वर (19) की चाकू घोंपकर हत्या करने वाले वांछित तीसरे हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद- सांपला मार्ग पर शादी समारोह में हुए विवाद में उत्तराखंड के थाना मंगलौर क्षेत्र के कुरड़ी गांव निवासी तसव्वर (19) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने वांछित तीसरे हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

बता दें, कि 22 फरवरी को यह वारदात नगर के सांपला मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल में शादी समारोह के दौरान हुई थी। बरात में बज रहे डीजे पर डांस करने के दौरान कहासुनी में तसव्वर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के पिता मनव्वर की तहरीर पर मुजफ्फरनगर थाना मंसूरपुर के नरा निवासी शमशाद और इंतजार देवबंद क्षेत्र के जटौल गांव निवासी नदीम और मोहल्ला पठानपुरा निवासी दुल्हन के पिता जावेद उर्फ कलवा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर थी। जावेद और शमशाद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुका है। मंगलवार को पुलिस ने तीसरे हत्यारोपी नदीम को गांव के पास से ही गिरफ्तार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब किशोर प्रिंस शव मिला गन्ने के खेत