इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार का सहारनपुर मे होगा आगाज, देश विदेश से लगभग 150 रेफरी व कोच करेंगे प्रतिभाग
इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार के लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण : विक्रान्त कुमार ( महासचिव - द इंडियन कुराश एसोसिएशन)
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- सहारनपुर के कुराश खिलाड़ी जहां अन्तरराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता मे पदक जीतकर सहारनपुर जनपद का नाम रोशन कर चुके है। वही सहारनपुर जनपद के विक्रान्त कुमार भी द इंडियन कुराश एसोसिएशन मे महासचिव के पद पर कार्य कर सहारनपुर का नाम गौरवान्वित करने मे अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। सहारनपुर मे होने वाले इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार को लेकर अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के सचिव रेजा नासिरी व तकनीकी निदेशक रवि कपूर ने द इंडियन कुराश एसोसिएशन के सचिव विक्रान्त कुमार के साथ डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।
द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन द्वारा द इंडियन कुराश एसोसिएशन के सहयोग से डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में 23 फरवरी से 27 फ़रवरी 2025 तक इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार का आयोजन किया जायेगा। जिसमे देश विदेश से लगभग 150 रेफरी व कोच प्रतिभाग करने आ रहे है और इनको प्रशिक्षण देने के लिए उज़्बेकिस्तान से कुराश खेल के विशेषज्ञ आएँगे। उन्होने बताया कि इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार की तैयारियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के सचिव रेजा नासिरी व अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रवि कपूर ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निदेश दिये। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रवि कपूर ने सेमिनार के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार ने बताया कि सहारनपुर मे आयोजित होने वाले इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार के लिए लगभग सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है। इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार का सहारनपुर में भव्य आयोजन किया जायेगा। महासचिव विक्रान्त कुमार ने कहा कि इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार का आयोजन होने से आगामी दिनों में सहारनपुर में कुराश प्रतियोगिताओं के होने की संभावना बढ़ जायेगी। जिला कुराश एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव मोहित शर्मा ने बताया कि सहारनपुर मे कुराश खेल के खिलाड़ियों ने द इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रान्त कुमार के दिशा निर्देशन में अन्तराष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा चुके है। सहारनपुर में इंटरनेशनल रेफरी व कोचिंग सेमिनार के आयोजन को लेकर कुराश खेल के खिलाड़ियों मे खुशी का माहौल है। इस अवसर पर जिला कुराश एसोसिएशन सहारनपुर के सचिव मोहित शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय कुराश खिलाड़ी राघव मिड्ढा व निखिल चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ