Ticker

6/recent/ticker-posts

एसकेआईए इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियो ने जीते 11 पदक

एसकेआईए इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियो ने  जीते 11 पदक

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियो ने एस.के.आई.ए. इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में 11 पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। चैम्पियनशिप में टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाने पर कराटे कोच बसंत उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया।

बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि एसकेआईए शोतोकान इंटरनैशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन पंजाब के अमृतसर मे किया गया। जिसमे कुमते स्पर्धा मे बसंत कराटे एकेडमी के तेजश त्यागी, वर्निका व गौरांशी ने स्वर्ण पदक, सिमरन व वाशु ने रजत पदक, अर्चना ने कांस्य पदक जबकि काता स्पर्धा में तेजश त्यागी ने स्वर्ण पदक, वर्णिका, गौरांशी, सिमरन व अर्चना ने कांस्य पदक जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। चैम्पियनशिप मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियो को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। 
एसकेआईए शोतोकान इंटरनैशनल कराटे चैम्पियनशिप में टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभाने पर कराटे कोच बसंत उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया। कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि देवबंद स्थित बसंत कराटे एकेडमी में उनके द्वारा खिलाड़ियो को कराटे का प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होने बताया कि बसंत कराटे एकेडमी के कई खिलाड़ियो ने कराटे प्रतियोगिताओ मे पदक जीतकर अपने खेल का लोहा मनवा चुके है।  एसकेआईए शोतोकान इंटरनैशनल कराटे चैम्पियनशिप में पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियो को बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने शुभकानाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टोल प्लाजा पर हुआ नेशनल कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल का भव्य स्वागत