1086 महिला परिवार को स्नातक होने का स्नातक प्रमाण पत्र प्रदान किए
रिपोर्ट धर्मेंद्र अनमोल
सहारनपु- विकास भवन मे आईटीसी मिशन सुनहरा कल प्रोजेक्ट के अंन्तर्गत बंधन कोननगर के परिचालना में अति दरिद्र महिला परिवार के आजिविका रोजगार के उद्देश्य से संपन वितरण एवं 1086 महिला परिवार को स्नातक होने का स्नातक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि गरीब, असहाय, निराश्रित तथा जरूरतमंद लोगों की सहायता करना सभी का दायित्व है। कार्यक्रम आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास से लोगों में जागरूकता आयेगी, उन्होने कहा कि लोगों के उत्थान के लिए ऐसे कार्य होते रहने चाहिए। इस दोरान 200 महिलाओ को सिलाई मशीन, राशन की किट वितरित की गई । इस अवसर पर ड्रू आलोक शर्मा, आईटीसी प्रोग्राम ऑफिसर रिया गुप्ता, बंधन कोननगर पक्ष से प्रोग्राम अतुल चन्द्र, पलाश विश्वास, राकिब अली उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ