Ticker

6/recent/ticker-posts

100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान मे स्वयं सेवी संस्थाओ से सहयोग की अपील

 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान मे स्वयं सेवी संस्थाओ से सहयोग की अपील

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के मध्यनज़र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के निर्देशों के अनुपालन मे पूरे उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों मे चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया

 जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय मे सर्व धर्म गुरुओं को आमंत्रित कर के जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार ने वहाँ मौजूद संस्थाओ के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधिओ  से अपील की कि 100 दिवसीय सघन टीबी रोगी खोज अभियान हेतू प्रचार प्रसार मे एवं सम्भधित क्षेत्रो के टीबी संभावित व्यक्तियों को टीबी की मुफ्त जांच करने हेतू प्रेरित करें तांकि टीबी पाए जान पर टीबी का मुफ्त उपचार लेकर मरीज़ खिड़की भी स्वस्थ हो औऱ समाज के अन्य लोगो को भी टीबी का संक्रमण होने से रोका जा सके। सभी संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने अपने अपने स्तर से इस अभियान मे पूर्ण रूप से अपेक्षित सहयोग देने का वायदा किया। मीटिंग का संचालन वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयवेक्षक एम पी सिंह चावला ने किया। इस मौके एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया संस्था को पिछले वर्ष के सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर टीबी विभाग के पीपीएम कॉर्डिंनेटर परविंदर यादव के अलावा हेंडस टू केयर वेलफेयर सोसाइटी से अंकित अरोड़ा, शांकुंतलम वेलफेयर सोसायटी एवं उड़ान से गगनदीप ,ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी से मोहम्मद आलम,मानव सेवा समाजोथान समिति से प्रदीप शर्मा एवं संजय रावत ,रंगयात्रा से दिनेश तेजीयान एवं जुबैर अली , जनस्वास्थ्य चेतना समिति से डा विनोद ,रे फाउंडेशन लियाक़त अली,एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया से गौरव गाबा, सुशील सडाना, प्रिंस बत्रा, सुधीर भटेजा, अपूर्व वर्मा, धनवीर सिंह, विपुल खुराना, अनुज सूरी आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीअत उलमा-ए-हिंद का नया सदस्यता ऐप लॉन्च,