अन्तरराष्ट्रीय ओपन पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे अन्तरराष्ट्रीय पैरा एथलीट खिलाड़ी रवि ठाकुर ने जीते 03 पदक
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर-दुबई में आयोजित हुई अन्तरराष्ट्रीय ओपन पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे सहारनपुर जनपद के अन्तरराष्ट्रीय पैरा एथलीट खिलाड़ी रवि ठाकुर ने 03 पदक जीतकर अपने देश व प्रदेश के साथ-साथ सहारनपुर जनपद का भी नाम रोशन कर दिया।
जिला एथलेटिक्स संघ सहारनपुर के सचिव व अन्तरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर जनपद के तहसील देवबंद के ग्राम रणखंडी निवासी अन्तरराष्ट्रीय पैरा एथलीट रवि ठाकुर ने दुबई के शारजाह मे 02 से 06 फरवरी 2025 तक आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय ओपन पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर भाला फेंक इवेंट में रजत पदक, चक्का फेंक इवेंट मे कांस्य पदक और गोला फेंक इवेंट में कांस्य पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। अन्तरराष्ट्रीय पैरा एथलीट रवि ठाकुर पूर्व मे भी अनेकों पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ मे अनेकों पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा चुके है। डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि पैरा एथलीट खिलाड़ी रवि ठाकुर ने दिव्यांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि काफी मेहनत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। रवि ठाकुर की इस उपलब्धि पर जिला सहारनपुर सहित प्रदेश भी गौरवान्वित हुआ है।अन्तरराष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय ओपन पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता मे अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट रवि ठाकुर के द्वारा तीन पदक जीतने पर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग, यशपाल सिंह पुंडीर, प्रोफेसर संदीप गुप्ता, ईश्वरपाल सिंह मुखिया, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेंद्र प्रताप, दीपक शर्मा भगत, मनीष कुमार, जिला कलारीपयट्टू संघ सहारनपुर के सचिव मुस्तकीम अंसारी, भूपेंद्र सिंह, पोपिन कुमार, फरमान अली, मनोज प्रजापति, अनिल भाटी आदि ने शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ