कस्बा रामपुर मनिहारान में टीम FBD द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान
रक्तदान शिविर में महिलाओं सहित प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा भी पहुँचे
रिपोर्ट अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-रक्तदान एक ऐसी महान सेवा है जिसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस कथन को सार्थक करने हेतु फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि॰) से जुड़े रक्तवीर लगे है। कुदरत का बनाया हुआ रक्त केवल मानव शरीर से ही लिया जा सकता है। इसी उद्देश्य प्राप्ति के लिये संस्था द्वारा क़स्बा रामपुर मनिहारान में स्व. श्री मुल्तान सिंह वर्मा जी (संस्थापक प्रधानाचार्य, गोचर कृषि इंटर कॉलेज, रामपुर मनिहारान) की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन गोचर महाविद्यालय मे किया गया। रक्तदान शिविर में महिलाओ एवं नवयुवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसके फलस्वरूप कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री देवराज सिंह (अध्यक्ष, अखिल भारतीय गुर्जर विद्या प्रचारिणी सभा) द्वारा किया गया।
रक्तदान शिविर संयोजक डॉ अभिषेक वर्मा (प्रोफेसर, दिल्ली विश्वविद्यालय) एवं उदयवीर ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है, यह केवल एक स्वस्थ महिला एवं पुरुष के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान करने से रक्तदाता के खून की जाँच करके कुछ सम्भावित बीमारियो का पता लगाया जा सकता है जिससे समय रहते उनका इलाज किया जा सके।FBD संस्था कॉर्डिंनेटर अभय राज हँगावली एवं विकास पवार ने बताया कि एफबीडी टीम हमेशा कीर्तिमान ही स्थापित करती आई है जिस प्रकार से आज कस्बा सुल्तानपुर में रक्तदान शिविर लगाया गया जिससे जिले के सैकड़ो मरीजों को जीवनदान मिलेगा।रक्तदान शिविर में जितेंद्र पवार, राजवीर सिंह प्रधानाचार्य, जय कुमार, चरण सिंह, प्रतिभा, alok , वैशाली आदि ने रक्तदान किया।
0 टिप्पणियाँ