सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि की अर्पित
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने उन को भावपूर्ण नमन किया और उनके आदर्शों सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लेते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से विख्यात जनेश्वर मिश्र ने सदैव ही अपने कार्यशैली के बल पर पार्टी को मजबूत करने का काम किया और उन्होंने पार्टी के संस्थापक संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए पार्टी को नए मुकाम पर पहुंचने का काम किया वह पार्टी के मजबूत स्तंभ थे जिन्होंने सदैव ही पार्टी को नई दिशा का गति देने का काम किया आज सपा सुप्रीमोअखिलेश यादव भी उनके सिद्धांतों पर चलते हुए पार्टी को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं।पूर्व संसद हाजी फजलुर रहमान एवं पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर कहा कि वर्तमान समय में हमारे समक्ष 2027 के विधानसभा चुनाव सबसे बड़ी चुनौती है जिसके लिए कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट जाएं ताकि पार्टी भारी बहुमत हासिल कर सके।पूर्व विधायक माविया अली एवं पूर्व विधायक मनोज चौधरी वह प्रदेश सचिव मजहरी राणा प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप ने कहा कि जनेश्वर मिश्र पार्टी के ऐसे नेता रहे जिन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को मान सम्मान देते हुए उन्हें आगे बढ़ाने को प्रेरित किया उन्होंने कभी भी जन आंदोलन करने से गुरेज नहीं किया और समय-समय पर दलित पिछड़े और अल्पसंख्यकों के लिए सदैव अपने को समर्पित रखा।वरिष्ठ सपा नेता कार्तिक राणा महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी एवं महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय महासचिव रूही अंजुम प्रदेश कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर ने कहा कि समाज में एक नई राजनीति के रूप में जन चेतना लाने वाले समाजवाद के नेता जनेश्वर मिश्र ने सभी में ने क्रांति लाने का कार्य किया जिसके बल पर आज समाजवादी पार्टी अपना मुकाम हासिल कर रही है और लोकसभा चुनाव की भांति विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर अपनी जीत का परचम लहराने जा रही है ताकि फिर एक बार पार्टी सुप्रीमो प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकें।इस मौके पर पूर्व मंत्री सरफराज खान पूर्व मंत्री लियाकत अली जिला पंचायत सदस्य ममता चौधरी चौधरी साजिद वरिष्ठ सपा नेता चौधरी अब्दुल गफूर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश शर्मा हैदर मुखिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी फरहाद गाड़ा रतन यादव फरहान खान संदीप यादव किरण पाल राणा पार्षद नूर आलम पार्षद फहद सलीम सुदेश गुर्जर विधान महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अली विधानसभा अध्यक्ष बेहट रागिब अली विधानसभा गंगोह अध्यक्ष राजेश शर्मा हाशिम कुरैशी राजेश शर्मा राम आशीष विपिन चौधरी एडवोकेट राजकुमार प्रधान चौधरी जुमला सिंह नदीम कुरैशी मुकर्रम महजबी खान महेंद्र राकेश मोहम्मद उमर गुलफाम अंसारी कैफ कुरैशी जिंदा हसन कुलदीप वेदपाल पटनी आदि मौजूद है
0 टिप्पणियाँ