पाठशाला खोल किया नववर्ष का स्वागत, शिक्षित बनाने का लिया संकल्प
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-थाना क्षेत्र के गांव नगली मेहनाज में नववर्ष के अवसर पर भीम आर्मी पाठशाला का उदघाटन सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार, महंत अमरदास व पत्रकार एसडी गौतम द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. नितिन कुमार ने कहा कि शिक्षा ही सभी आविष्कारों की जननी है इसलिए सभी को अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने सभी से निस्वार्थ भाव से करने और अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि अपने आने वाली पीढ़ी को अधिक से अधिक शिक्षित बनाए और भारतीय संविधान में निहित अधिकारों का निर्वहन करे। उन्होंने भीमा कोरेगांव के अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके शौर्य का गुणगान किया। अध्यक्षता करते हुए महंत अमरदास ने पाठशाला में सहयोग करने की बात कही। आयोजक भीम आर्मी नेता रोहित गौतम ने सभी का आभार जताया है। इस दौरान ग्राम प्रधान पति सुंदरलाल, सेठपाल सिंह, सुक्कड सिंह, उज्ज्वल त्यागी, धर्मपाल, श्यामलाल, दानवीर, अशोक कुमार, रविकांत, सुन्नू पहलवान, राजा, कन्हैया, सचिन कुमार, राजकुमार, मोहनदास, मनीष कुमार, अंकित, दीपक, विजयपाल, सुंदर, मिंटू, सुनील, जितेंद्र व मिथुन समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ