Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे कुश्ती खिलाड़ियों ने दिखाए दांव पेंच

 मंडल स्तरीय चयन ट्रायल मे कुश्ती खिलाड़ियों ने दिखाए दांव पेंच

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- कुश्ती खेल के मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल मे खिलाड़ियो ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर खूब दांव पेंच दिखाए। चयन ट्रायल मे चयनीत खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खेल निदेशालय उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 29 जनवरी 2025 तक गोरखपुर में किया जायेगा। जिसमें प्रतिभाग हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा आज मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे किया गया। जिसमे सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। सीनियर पुरुष कुश्ती मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में सुशील कुमार, सागर, नितिन, साहिल, सादान, असद, अयान, नितिन कुमार, रोपिन, अमन (सहारनपुर), नदीम (शामली), यशवीर, मोईन, सुहैल सैफी (मुजफ्फरनगर) का चयन किया गया। चयन ट्रायल मे कुश्ती खिलाडियों का चयन कुश्ती प्रशिक्षक आदेश के द्वारा किया गया।
मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल में शिव नन्दन, कुश्ती प्रशिक्षक आदेश, एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, बृजेश कुमार, अभिषेक चौधरी, दिलदार, निखिल चौधरी, सुधीर कुमार, मोहकम सिंह, ग्यासुददीन, शराफत अली आदि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

फाइनल मैच में टीम रेड ने बीस रन से शानदार जीत हासिल कर ट्रॉफी की अपने नाम