Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की मंडलीय बैठक

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की मंडलीय बैठक

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनुपर-मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की उपस्थिति में सर्किट हाउस सभागार में ’’मण्डलीय उद्योग बन्धु’’ की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मंडलायुक्त द्वारा तीनों जनपदों की जिला उद्योग बन्धु में विचाराधीन प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गयी।

श्री अटल कुमार राय ने पंजीकरण प्रकिया के सम्बन्ध में राज्य कर अधिकारी को निर्देशित किया कि केंदीय अधिकारियों से सम्पर्क में रहते हुए प्राथमिकता से पंजीकरण सम्बन्धी कार्य करें। चुनहेटी थाना क्षेत्र को सदर थाना क्षेत्र में शामिल किए जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है और वहां पर थानों के सीमांकन की प्रकिया चल रही है। औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी की मुख्य सडक को डबल चौडीकरण किये जाने के कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए अर्द्धशासकीय पत्र भिजवाने के निर्देश जिलाधिकारी सहारनपुर ने लोक निर्माण विभाग को दिए।मंडलायुक्त द्वारा आश्वासन दिया गया कि औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में जिला पंचायत द्वारा लिये जा रहे टैक्स से संबंधित प्रकरण में शासनादेश का अवलोकन के उपरान्त उचित निर्णय लिया जायेगा। डीजीएम, यूपीसीडा, गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में पानी की निकासी हेतु स्वीकृति के उपरान्त 18 फरवरी को टैण्डर मुख्यालय में खोला जायेगा। औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में पुलिस चौकी की स्थापना हेतु एक सप्ताह में टैण्डर हो गया है। औद्योगिक क्षेत्र, पिलखनी में दुकानों की स्थापना हेतु नीलामी में प्रकाशित कराने हेतु प्रस्ताव दिनांक 29 नवंबर 2024 को मुख्यालय प्रेषित किया गया है। अग्निशमन अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड पर फायर स्टेशन की स्थापना हेतु प्रस्ताव मुख्यालय के माध्यम से शासन को प्रेषित किया गया है, जिस पर मंडलायुक्त द्वारा अग्निशमन अधिकारी को प्रस्ताव का शासन में अनुश्रवण किये जाने के निर्देश गये। शामली विजय चौक से औद्योगिक आस्थान तक सड़क चौडीकरण करने के संबंध में लोक निर्माण विभाग, शामली तथा शामली औद्योगिक आस्थान के समीप ही फायर बिग्रेड की एक गाड़ी खडी करने के निर्देश अग्निशमन अधिकारी को दिये। शामली औद्योगिक आस्थान से पूर्वी यमुना नहर तक नाले की पाईप लाईन की देखभाल सिंचाई विभाग तथा जिला पंचायत को नाले की साफ-सफाई का कार्य अपने फण्ड से किये जाने के निर्देश दिये । मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि मण्डल के जनपदों के निवेश मित्र पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाये। बैठक में श्रीमती अन्जू रानी, संयुक्त आयुक्त उद्योग, श्री वीरेन्द्र कुमार कौशल-उपायुक्त उद्योग-सहारनपुर, श्रीमती जैस्मिन, डीसी-मुजफ्फरनगर, श्री राजेश झा, आरएम-यूपीसीडा, मेरठ, आईआईए से श्री अनूप खन्ना-अध्यक्ष, श्री अनुपम गुप्ता मण्डलीय अध्यक्ष-लघु उद्योग भारती, श्री रविन्द्र मिगलानी, अध्यक्ष-सीआईएस, श्री मनमीत अरोड़ा अध्यक्ष-हौजरी एसोसिएशन तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा