Ticker

6/recent/ticker-posts

तिब्बती मार्किट का अतिक्रमण हटाया जायेगा

  तिब्बती मार्किट का अतिक्रमण हटाया जायेगा

दुकानदारों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए दिया गया तीन दिन का समय

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की श्रृंखला में तिब्बती मार्किट का भी अतिक्रमण हटाया जायेगा। तिब्बती मार्किट के अतिक्रमणकारी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।

अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि जनसंख्या बढ़ने के साथ ही मुख्य बाजारों में   यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कारण से नेहरु मार्किट, रायवाला, लोहानी सराय आदि बाजारों में लगने वाला मंगल बाजार मेला गुघाल स्थल पर शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि नेहरु मार्किट और लोहानी सराय को लिंक करने वाले मार्ग पर भी एक बड़ा अतिक्रमण है। इस बाजार का अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरु की गयी है। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि तिब्बती मार्किट का अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमणकारी दुकानदारों को दो बार नोटिस दिए जा चुके है। इसके अलावा प्रवर्तन दल द्वारा एनाउंस भी कराया जा चुका है। अब अतिक्रमणकारी दुकानदारों को अपना अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते तो नगर निगम द्वारा यह अतिक्रमण हटाया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा