Ticker

6/recent/ticker-posts

कराटे बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एकता और रूपा ने टेस्ट को उतीर्ण कर ब्लैक बैल्ट प्राप्त की

 कराटे बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एकता और रूपा ने टेस्ट को उतीर्ण कर ब्लैक बैल्ट प्राप्त की

रिपोर्ट मनोज  कश्यप

सहारनपुर- स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर एवं ब्रूस ली मार्शल आर्ट्स एकेडमी के द्वारा आयोजित कराटे बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में खिलाड़ियो ने अपने शानदार खेल के बलबूते टेस्ट उत्तीर्ण कर सफलता अर्जित की। कराटे बेल्ट टेस्ट में उत्तीर्ण खिलाड़ियो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। 

स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव व ब्रूस ली मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक नन्दकिशोर ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, सहारनपुर में कराटे बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ अतिथि के रुप मे पहुंची गरिमा तोमर व अमित तोमर के द्वारा किया गया। उन्होने बेल्ट टेस्ट का आयोजन करने पर आयोजको के प्रयासो की प्रशंसा की। कराटे बेल्ट टेस्ट, वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ से आये मुख्य एग्जामिनर राकेश कुमार गुप्ता, शिवानी साहू, दिव्यांशी ने खिलाड़ियो को कराटे के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मुख्य प्रशिक्षक नन्द किशोर ने बताया कि कराटे बैल्ट टेस्ट में वंशिका, प्रीति, अन्जय तोमर, गार्गी तोमर, दिव्या, नैना, वंशिका, निधि, रिया, असमा, साक्षी, आंचल, इल्मा, वंशिका, उदय सिंह, सानिया, अंजू, वंशिका, गणेशा, राधिका, देव कुमार, विनायक, कार्तिक, योगेश प्रताप सिंह, प्रेरणा, अभय को येलो बैल्ट व प्रमाण पत्र प्राप्त देकर सम्मानित किया गया। बैल्ट टेस्ट में कु० एकता और रूपा ने ब्लैक बैल्ट के टेस्ट को उतीर्ण कर ब्लैक बैल्ट प्राप्त की। उत्तीर्ण हुए खिलाड़ियों को मुख्य एग्जामिनर राकेश कुमार गुप्ता, मुख्य प्रशिक्षक नन्द किशोर ने बधाई देते हुए कहा कि कराटे मार्शल आर्ट की लोकप्रिय कलाओं में शामिल है। जिसे सीखकर कोई भी अपनी आत्मरक्षा कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव व ब्रूस ली मार्शल आर्ट्स एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक नन्द किशोर के द्वारा किया गया । कराटे बैल्ट टेस्ट मे एथलेटिक्स कोच लाल धर्मेन्द्र प्रताप, पुष्कर सिंह पुण्डीर, प्रवीण सैनी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल कैडेट जूडो चैम्पियनशिप के लिए सहारनपुर के तीन चैम्पियन बेटियां हुई रवाना