Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने छत्तीसगढ के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

 ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने छत्तीसगढ के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन और जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा 

आरोपियों के लिये फांसी की सजा और पीड़ित परिवार के लिये 5 करोड़ की आर्थिक सहायता की मांग रखी 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहारनपुर जिला कमेटी द्वारा छत्तीसगढ के जिला बीजापुर में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की जघन्य हत्या के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन पत्र द्वारा जिलाधिकारी को मंडलाध्यक्ष राजकुमार शर्मा एवं प्रशासनिक महामंत्री नवाजिश खान के संयुक्त नेतृत्व में प्रेषित किया गया 

ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जनपद के सक्रिय पत्रकार मुकेश चन्द्राकार की माफियाओं द्वारा सड़क निर्माण के मामले में हुए कथित धांधली को उजागर करने से आक्रोशित ठेकेदार व उनके सहयोगियों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई- पत्रकार मुकेश चंद्राकर की इस हत्या से पूरे देश का पत्रकार और आमजन स्तब्ध है और देश भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है
राष्ट्रपति को प्रेषित इस ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सरकार कड़ी पैरवी करते हुए फांसी की सजा दिलाई जाये - इसके साथ ही पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से 5 करोड रुपए की आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध करवाये साथ ही देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून भी लागू किया जाये - ज्ञापन पत्र देने वालों मे प्रमुख रूप से अनीस सिद्दकी, वेद प्रकाश पाण्डेय, सुभाष कश्यप, मोनू कुमार, संजय चौधरी,प्रशान्त वर्मा, अनुज प्रताप सैनी,विशाल कश्यप,अंशुल तोमर, दीपक यादव, साजिद अली, जुहेब खान, साबिर अली, ईसम सिंह, मास्टर गुलफाम, विपिन शर्मा, हेमंत अरोड़ा सहित काफी पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम येलो ने टीम ग्रीन को 35 रन से हराकर जीता मैच