जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी।
श्री मनीष बंसल ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यों में लापरवाही एवं बिना अनुमति के छुट्टी पर जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के साथ ही चार्ज डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडेय को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में शासन को भी अवगत कराया जाए। फैमिली आईडी बनाने के कार्य में बहुत कम प्रगति आने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। फैमिली आईडी बनाने के कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन रात को 09:00 बजे कैंप कार्यालय में आकर प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी अपने ब्लॉक पर ही रात्रि निवास करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रति ब्लॉक प्रतिदिन कम से कम 100 फैमिली आईडी बनाई जाए।गांव-गांव जाकर फैमिली आईडी बनाई जाए। ऑपरेशन कायाकल्प में खराब रैंकिंग आने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधार लाने के सख्त निर्देश दिए। सैम से मैम एवं मैम से सामान्य में जाने वालों बच्चों की प्रगति में सुधार न आने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने बीडीओ मुजफ्फराबाद एवं पुवारका के कार्यों में लापरवारी पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निरंतर खंड विकास अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए पेंशन संबंधी प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति संबंधी आवेदनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। समय सीमा के अंदर ही आवेदनों को अग्रसारित कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों के स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदन लंबित है उनके साथ बैठक कराई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभाग से संबंधित योजनाओं की पूरी जानकारी सही आंकड़ों सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, डीएफओ श्री शुभम सिंह, पीडी डीआरडीए श्री प्रणय कृष्ण सहित समस्त संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।-
0 टिप्पणियाँ