Ticker

6/recent/ticker-posts

जो कौम अपना इतिहास भूल जाती हैँ,वो जिंदा नहीँ रहती -एम पी चावला

जो कौम अपना इतिहास भूल जाती हैँ,वो जिंदा नहीँ रहती -एम पी चावला 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-शहर की प्रसिद्ध संस्था *फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब कम्पनी* बाग द्वारा लोहड़ी के पर्व पर सुन्दर पारम्परिक तरीके से लोहड़ी पर्व का आयोजन नवाब गंज स्थित कार्यालय परिसर मे किया जिसमे सर्वप्रथम फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला ने अरदास की उसके बाद फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब के निमंत्रण पर पधारे कम्पनी बाग मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष अनिल तुली एवं राधे कुंज मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष भागीरथ सेठी ने संयुक्त रुप से रीति रिवाज़ के अनुरूप लोहड़ी प्रज्जवलित की उसके बाद तीनो मोर्निंग क्लब के सभी सदस्यों ने परम्परा अनुसार लोहड़ी की अग्नि मे मूंगफली, रेवड़ी और पापकोर्न की आहुति दी एवं ढ़ोल की थाप पर सुन्दर मुंदरीये गीत बोलते हुए भंगड़ा किया इस मौके पर फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब के कोषाध्यक्ष ने सभी को लोहड़ी की शुभकामनायें दी

क्लब अध्यक्ष एम पी चावला ने कहा हमें अपने पारम्परिक पर्व सदैव मनाते रहने चाहिए तभी हमारी आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृतिक विरासत की जानकारी होगी और जो कौम अपना इतिहास भूल जाती है जिंदा नहीँ रहती तीनो क्लब के पदाधिकारियों द्वारा एक दूसरेवका सम्मान किया गया इस मौके पर पूर्व सभासद प्रवेश धवन, समाजसेवी मुरली खन्ना, रम्मी धवन ने भी लोहड़ी से जुड़े पारम्परिक गीत गा कर समाँ बांधा फ्रेंड्स मॉर्निंग क्लब की ओर से सभी को लोहड़ी के प्रसाद के रुप मूंगफली, रेवड़ी, पोपकॉर्न, गज़क युक्त पैकेट वितरित किये गये इस मौके पर तीनो मोर्निंग क्लब के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने मे फ्रेंड्स मोर्निंग क्लब के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, कोषाध्यक्ष सतीश कुक्कड़,  राजेश गाँधी, राकेश सचदेवा, हरीश इशपुजानी, गुरजीत सिंह मल्होत्रा, अरविंदर पाल सिंह चावला, नरेश मदान, संजय तनेजा, राजीव अरोड़ा,सन्नी कक्कड, विनोद वर्मा, अजय ठकराल, अमित भारती,आलोक,बॉबी गुम्बर, गौरव मारवाह,अंकित सैनी, शेखर शर्मा, आदि का विशेष योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं