स्वास्थ्य विभाग और आईएमए ने किया संयुक्त हेल्थ कैम्प का आयोजन
आईएमए ने आओ गाँव चले अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-आईएमए और चिकित्सा विभाग सहारनपुर ने संयुक्त रूप से गांव महेश्वरी खुर्द बेहट रोड पर आओ गाँव चले अभियान के तहत चिक्तिसा शिविर का आयोजन किया।
केम्प का उदघाटन जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से किया।शिविर में विभिन्न रोगो के एक हजार के लगभग मरीज बेहट रोड से लगे गाँवो से आये जिनका निःशुल्क परीक्षण और जांच आईएमए के चिकित्सको द्वारा किया गया और सभी मरीजो को 5 से 7 दिन की निशुल्क दवाइयां भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई।कैम्प में वायरल फीवर,न्यूमोनिया, अस्थमा,त्वचा रोग,शुगर,अनीमिया,उच्च रक्तचाप और बच्चों में खांसी बुखार के मरीज अधिक मिले।कैम्प में महिलाओं को उचित खानपान की सामग्री और आयरन केल्शियम की गोलियां वितरित की गई।कैम्प के आयोजन ग्राम प्रधान के साथ ही क्षेत्र की आशा और आंगनवाडी कार्यकर्ताओ ने भी सहयोग किया।कैम्प में आईएमए अध्यक्ष डॉ. नरेश नौसरान सचिव डॉ महेश चन्द्रा एवम कोषाध्यक्ष डॉ. विकास कुमार अग्रवाल के साथ डॉ. कलीम अहमद,डॉ. प्रवीण शर्मा,डॉ. अनुज पंवार,डॉ. आरएन बंसल,डॉ. ननिता चन्द्रा,डॉ. अनीता मलिक डॉ. ममता चावला,डॉ तूलिका,डॉ अनुश्री पांडे,डॉ. रविकांत निरंकारी,डॉ. डीके गुप्ता,डॉ रिक्की चौधरी,डॉ. रश्मि बंसल,डॉ. सऊद हसन,डॉ. रजनीश सिंघल,डॉ. शशिकांत सैनी,डॉ. राहुल सिंह,डॉ. मुकुंथ राजगोपालन,डॉ. रूपम गुप्ता,डॉ. अमरजीत पोपली,डॉ. आकांक्षा ठक्कर,डॉ. रजत बंसल डीएम,डॉ. प्रियंका बंसल, डॉ. मुकुंथ राजगोपालन,डॉ. शैलजा चटर्जी,डॉ. अमित कुमार त्यागी,डॉ. विक्रांत मेंदिरत्ता आदि ने मरीजो का परीक्षण किया।
0 टिप्पणियाँ