मंगलवार को भी बाजारों में तैनात रहेगी पुलिस व निगम की टीमे
फड़ लगाने से रोकने को निगम ने नेहरु मार्किट व रायवाला में कराया एनाउंस
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगर निगम द्वारा मंगल बाजार लगने वाले स्थानों पर आज भी एनाउंस कराया गया कि मंगल बाजार केवल मेला गुघाल स्थल पर मंगल बाजार के लिए आरक्षित स्थान पर ही लगेगा। इसके अलावा साप्ताहिक बंदी भी पूरी तरह लागू करायी जायेगी।
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा आज नेहरु मार्किट, जुबली पार्क, लोहानी सराय, तिब्बती मार्किट, प्रताप मार्किट, रायवाला व प्रताप नगर आदि बाजारों में सुबह ग्यारह बजे और शाम चार बजे एनाउंस किया गया कि कल मंगलवार को भी गत मंगलवार की तरह उक्त बाजारों में मंगल बाजार नहीं लगेगा। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि फड़ लगाने वाले वेंडर केवल मंगल बाजार के लिए आरक्षित मेला गुघाल स्थल पर ही अपनी फड़ लगायेंगे। उसके अलावा उक्त बाजारों में किसी को फड़ लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी।अपर नगरायुक्त ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उक्त बाजारों में साप्ताहिक बंदी का भी पूरी तरह पालन कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि कल मंगलवार को सुबह से ही नगर निगम के अधिकारी, प्रवर्तन दल, श्रम विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मी उक्त बाजारों में तैनात रहेंगे। उन्होंने मंगल बाजार में फड़ लगाने वाले वेंडरों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं और मेला गुघाल स्थल पर जो स्थान उन्हें आवंटित किया गया है, उसी स्थान पर अपनी फड लगाकर व्यापार करें।
0 टिप्पणियाँ