Ticker

6/recent/ticker-posts

सोहार्द का पर्व लोहड़ी पंजाबी महासंगठन ने ढोल की थाप पर मनाया

 सोहार्द का पर्व लोहड़ी  पंजाबी महासंगठन ने ढोल की थाप पर मनाया

रिपोर्ट रवि बक्शी

सहारनपुर -लोहड़ी का त्योहार प्रेम व सोहार्द का संदेश देने वाला यह त्योहार पंजाबी लोगों की जिंदा दिली का आईना है जिसे सभी ने रल मिलकर गुड, मुंगफली ,रेवड़ी, पॉपकॉर्न दे नाल ढोल की थाप पर नाचते गाते "सुंदर  मुंदरिये तेरा कौन बेचारा" लोकगीत के साथ मनाया। 

प्रधान योगेश दुआ ने कहा जुल्म के खिलाफ दुल्हा भट्टी की मानवता की सेवा को आज भी लोग याद करते हैं। लोहडी रिश्तों की मधुरता सुकून और प्रेम का प्रतिक है। कृष्ण लाल  ठक्कर,शीतल टंडन, हरीश मलिक ,सुरेंद्र क्वात्रा ने भी कहा प्यार और भाईचारे से मिल जुलकर नफरतो और दुखों का दहन कर देने का नाम लोहादी पर्व है। रवि  बख्शी ने अपने हँसी मजाक वाले अंदाज़ मे राकेश नरुला , रोमी आहूजा व पार्षद दीपक रहेजा  के साथ मिलकर सुंदर मुंन्द्रीये हो तेरा कौन विचारा हो ढोल पर गीत को गाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से  पंडित अनिल कोदंड,  पंडितअरुण कोडिन्य, राजकुमार नरूला ,मदन लांबा, साजन गंगा ,नीरज कामरा, रविंदर मिग्लानी,स.तजिंदर सिंह ,सरदार तेजपाल सिंह , संजय कपूर,डिप्टी मेयर मुकेश गक्खड,हनी वर्मा,नवदीप आनंद,पाली कालडा,रम्मी धवन,विवेक मनोचा,अमित भसीन,सरदार एमपी सिंह  चावला, स.हरजीत सिंह नरुला जतिन दुआ, मुकेश मनचन्दा, योग चुग,अजय छोकरा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मेधावियों को सम्मानित किया